ताजा खबरसीकर

शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे ध्वजारोहण

धूमधाम से मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस समारोह

सीकर, 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह यहां जिला स्टेडियम में होगा। सुबह 1 बजे मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ध्वजारोहण करेंगे । डोटासरा इसके बाद परेड का निरीक्षण कर आर.ए.सी. राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट गाइड आदि की टुकड़ियों के संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक नृत्य एवं गायन तथा सेंट मेरी स्कूल द्वारा बैण्डवादन की प्रस्तुति दी जाएगी। स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह से पहले मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पर्यटन, देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा यहां शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण स्वतन्त्रता दिवस पर गुरूवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर सी.आर.मीना ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। नूर मोहम्मद पठा 74 वीं बार करेगें संचालन आवाज के धनी एवं सेवानिवृत शिक्षक हाजी नूर मोहम्मद पठान राष्ट्रीय पर्व समारोह का संचालन 74 वीं बार करेगें। दिलकश आवाज और शेर-ओ-शायरी के जरिये लोगों का मन मोहने वाले नूर मोहम्मद पठान यहां स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस समारोहों का संचालन 38 वर्ष से करते आ रहे हैं जो एक किर्तीमान है।

Related Articles

Back to top button