संस्था प्रधानों की वाकपीठ में वक्ता बोले
बुहाना (सुरेंद्र डैला) ब्लॉक के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ संगोष्ठी का सातौर के शहीद नायब सुबेदार हरिराम राजकीय आदर्श स्कूल में विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इससे पहले अतिथिओं ने शहीद की मूर्ति पर पूष्प अर्पित नमन किया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह थे। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ जगबीरसिंह यादव, एसीबीईओ हरकेश मान, करणसिंह, भामाशाह रामप्रसाद, सरपंच सरदारा राम थे। अध्यक्षता प्रिसिंपल मंजू प्रतिभा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि मानसिंह ने कहा कि शिक्षक देश को दिशा देने वाली पीढ़ी तैयार करें। शिक्षक वह गुरू होता है जो अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाता है। आज के परिवेश में शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझ कर बालक का बेहतर निर्माण करें। कार्यक्रम में प्रिसिंपल अशोक कुमार टेलर ने नामांकन, ठहराव व शिक्षा में नवाचार पर वार्ताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कंवरसिंह यादव, मेहरचंद यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रिसिंपल मंजू प्रतिभा ने सभी संस्था प्रधानों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे विद्यार्थी तैयार करने के लिए नई-नई शिक्षा की गुणवत्ता लानी चाहिए। वाकपीठ में प्रिसिंपल राजे श्रीवास्तव, वेदप्रकाश, करणसिंह, विनोद कुमार, विनोद लोहिया, राजवीर महला, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुमेरसिंह, उम्मेदसिंह आदी ने शिक्षा के नवाचार पर विचार रखें।