व्यापारियों में आक्रोश
सरदारशहर, स्थानीय आथुणा बाजार, शिव मार्केट में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बरसात का पानी नहीं निकलने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दूसरी ओर कोई पिकअप चालक अगर तेज बहाव से गाड़ी लेकर जाए तो बेचारे व्यापारियों को दुकान के अंदर पानी घुसने का दर्द बना रहता है क्योंकि गत रविवार की बारिश से कई दुकानों में पानी घुस गया था। पानी निकासी का मुख्य साधन ताल मैदान है जो गत रविवार की बारिश से पूरा ताल मैदान लबालब हो गया। लगभग सारी गिनानियां पानी के ओवरफ्लोंं से लबालब हो चुकी है अगर एक-दो दिनों में तेज बारिश आती है तो शहर में बड़ा नुकसान होने की संभावना है । सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र स्वामी ने बताया कि अगर तेज बारिश 2 दिनों के अंदर आती है तो ताल मैदान में स्थित राजकीय चिकित्सालय में भी यह गंदा पानी आने से रोगी वहां पर भर्ती रहते हैं महामारी फैलने की संभावना है । व्यापारी रोनक कन्दोई ने बताया कि 10 दिन पहले ही दुकान का मुहूर्त किया है और दुकान के आगे हफ्ते में तीन दिन पानी पड़ा रहता है नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले और अवरूध हो गए हैं । पालिका प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मौके पर एक्स्ट्रा मोटर लगाकर के पंप के माध्यम से पानी शहर से बाहर फैका जाए । जिससे व्यापारियों व ग्रामीणों को शहर में आने में सामान खरीदने में दिक्कत न हो । वहीं ऑटो चालकों व वाहन चालकों, बच्चों को आज स्कूल जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । इस संबंध में पालिका के ईओ देवेंद्र कौशिक ने बताया कि दो पंपसेट ओर लगाये गये हैं पूरी रात कर्मचारी काम कर रहे हैं । वार्ड नं 27 व 33 में खराब मोटरों की शिकायत आई थी। उनको बदल दिया गया है व तेल का पूरा स्टॉक है जल्दी से जल्दी पुरानी समस्या है निकासी की व्यवस्था की जा रही है।