राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुन्झुनूं में राष्ट्रीय योजना के 10+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज विधिवत हुआ। शिविर समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय कार्य हेतु स्वयंसेवकों को पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर विनोद ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने समाज सेवा को मानव की सच्ची सेवा बताया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने अपने उद्बोधन में भौतिक युग में मोबाईल फोन से दूर रहकर पढऩे की सलाह दी तथा सात दिनों में शिवरार्थियों द्वारा किये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वन्दना जांगिड़, कार्यक्रम प्रभारी राकेश झाझडिय़ा, मंगलाराम जांगिड़, शारदा जांगिड़, कमल सिहाग, अभिषेक, नवीन सोनी, गौरव व एनेन्द्र सिंह, मनीष व सुनील स्वामी मौजूद थे।