कॉपर में हुई चोरियों के खुलासे को लेकर
झुंझुनू,[कैलाश बबेरवाल] जिले के खेतड़ी नगर कॉपर टाउन में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आज शुक्रवार को आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधित्व मंडल खेतड़ी नगर एसएचओ किरण यादव से मिला। इस मौके पर थाना अधिकारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया की 29 मई को खेतड़ी नगर के थर्ड सेक्टर E 39 , व E 101 में रहने वाले सुरेंद्र मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा गांव मंडावरा एवं संजय मीणा पुत्र जय सिंह मीणा बूचेड़ा कोटपूतली हाल खेतड़ी नगर के चोर लाखों रुपए का नगदी व समान चुरा ले गए। जिसके मुकदमे के 7 दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई । मीणा ने कहा 29 फरवरी को भी कॉपर में चोरी हो गई थी जिसका भी पता नहीं चल पाया हैं। उन्होंने कहा की खेतड़ी नगर में अधिकांश प्रवासी लोग रहते हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का बनता है । लॉक डाउन धारा 144 के बावजूद चोरी की घटनाएं होना कानून का मखौल बनाना है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए थाने पहुंचे जिम्मेदार लोगों को एसएचओ किरण यादव ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया की चोरियों का खुलासा करने व चोरो को पकड़ने की कयावद शुरू कर दी गई है। एएसआई सुभे सिंह के साथ 5 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई जा रही है। थर्ड सेक्टर में दो होमगार्ड के जवान भी लगाए जा रहे हैं साथ ही आज से रात्रि गश्त बढ़ा दी जाएगी। इस मौके पर राजेश महरिया, जयपाल मीणा, रघुवीर सिंह, सुरेन्द्र मीणा, संजय मीणा, राजेंद्र प्रसाद, जयपाल मीणा, सुभाष चन्द्र, धीरेंद्र मिश्रा, हरपाल यादव, अनिल यादव, शारदा कंवर, किरण देवी, शारदा देवी, सरोज, उर्मिला यादव, बबिता मीणा, लोकेश मीणा सहित कई लोग मौजूद थे ।