झुंझुनूताजा खबर

शौचालय से वंचित कोई भी पात्र परिवार पाया गया तो विकास अधिकारी जिम्मेदार:- जाट

स्वस्थ भारत मिशन योजना के तहत

झुंझुनूं , जिले में स्वस्थ भारत मिशन योजना के द्वारा (कोई भी लाभाविन्त होने से वंचित नहीं है) एन.ओ.एल.बी अभियान के अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों को सर्वे में शामिल कर पोर्टल पर इंद्राज कर लाभान्वित करने के कार्य की प्रगति फील्ड में दृष्टिगोचर कवरेज गैप के अनुरूप नहीं है। जबकि भारत सरकार, स्वतंत्र एजेंसियों एवं राज्य/केंद्र द्वारा निरीक्षण भ्रमण के दौरान कई जगह कवरेज में गैप (शौचालय विहीन परिवार) के प्रकरण सामने आ रहे हैं, परंतु अभी तक एनओएलबी (कोई भी लाभाविन्त होने से वंचित नहीं है) मैं जिले द्वारा जोडे गये लाभार्थियों की संख्या आशा अनुरूप नहीं होने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि यह अभियान शौचालय विहीन परिवारों के कवरेज को शत-प्रतिशत करने का अंतिम अवसर है, जिस पर विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। इस अभियान की समाप्ति के पश्चात शौचालय विहीन पात्र परिवार सामने आने पर जिम्मेदार लिपिक, ग्राम विकास अधिकारी, प्रसार अधिकारी संबंधित कलस्टर और विकास अधिकारी आदि सभी कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी! उसके साथ ही कवरेज गैप की पूर्ति स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मद की राशि के बिना, ब्लॉक को स्वयं के संसाधनों से करनी होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विकास अधिकारी की ही होगी। शौचालय विहीन पात्र परिवारों को समय रहते पहचान कर उन्हें सर्वे में शामिल कर 15 फरवरी तक जोड़ा जाकर स्वीकृति जारी की जाए और शौचालय निर्माण उपरांत प्रोत्साहन राशि 12000 रुपयों से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित कराएं।

Related Articles

Back to top button