चुरूताजा खबर

शोपिंग माॅल एवं बहूमंजिल इमारतों पर होगी अब कार्यवाही

फायर सिस्टम को लेकर नगर परिषद हुई सतर्क

गत दिनों सूरत के कोचिंग सेन्टर में हुई आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर चूरू नगर परिषद भी अब न केवल सतर्क हुई है बल्कि शहर में संचालित शाॅपिंग माॅल एवं बहुमंजिली इमारतों पर लागु होने वाले फायर सिस्टम को लेकर पूरी तरह कमर कस चुकी है। आज बुधवार को नगर परिषद की फायर टीम ने आयुक्त भंवरलाल सोनी के निर्देश पर शहर के लगभग एक दर्जन शाॅपिंग माॅल एवं बहुमंजिली इमारतों का औचक निरीक्षण कर उन में उपलब्ध फायर सिस्टम की जांच की तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आये, शहर में किसी भी शोपिंग माॅल एवं बहूमंजिल इमारता तथा विवाह स्थलों पर किसी के भी पास फायर का कोई ठोस सिस्टम उपलब्ध नही मिला, आगजनी की घटना को लेकर चूरू में भी फायर सिस्टम को लेकर नगरपरिषद व अग्निशमन के कर्मचारी सतर्कता अभियान चलाकर पुरे शहर में माॅल व बहुमंजिला इमरतों की जांच करेगे। नगरपरिषद के सहायक अभियन्ता दिनेश कुमार एवं अग्निशमन प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि फायर सिस्टम कितना मजबूत है इसके लेकर राज्य सरकार के आदेश पर शाॅपिग माॅल, कोचिंग सेन्टर व बहुमंजिला इमारतों की जांच की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। अभियान के दौरान फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी जायेगी। शहर में फायर सिस्टम शहर के शाॅपिग माॅल व इमारतों, कोचिंग संस्थानोें में कमजोर पाया गया तो 02 दिन का समय देकर उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बुधवार को नगरपरिषद की फायर टीम ने शहर के कृष्णा होटल, अतुल्य सुलेशन पाॅईन्ट, महालक्ष्मी कोचिंग सेन्टर, श्री राम फोटो स्टेट, एम0आई0 सर्विस सेन्टर, फिलगुड बार, आर0के0 विडियों विजन, अर्बन डांस एकेडमी, चूरू मोबाईल सर्विस, गुरूकुल एकेडमी, श्री श्याम टी सेन्टर एवं बबलू रेस्टोरेन्ट आदि दर्जनों पाॅईन्टों का निरीक्षण किया, जिनमें गुरूकुल एकेडमी के व्यवस्थापक ने टीम को देकर एकेडमी को बन्द कर चले गये। नगरपरिषद आयुक्त भंवर लाल सोनी ने बताया कि फायर सिस्टम को लेकर नगरपरिषद पुरी तरह गंभीर है और निरंतर यह अभियान चलाया जाकर फायर सिस्टम को शहर में सुचारू किये जाने के प्रयास किये जायेगें।

Related Articles

Back to top button