पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत
झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं में दो मैचों का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़, मध्यांचल प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी, भोपाल, गीतांजली विश्वविद्यालय, उदयपुर तथा श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया। जेजेटी विश्वविद्यालय की जीत पर चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए आगे के मैचों के लिए टीम को शुभकामनाये दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट डाॅ. बालकृष्ण टीबड़ेवाला, रजिस्ट्रार डाॅ. मधु गुप्ता, डाॅ. अंजू सिंह, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. अमन गुप्ता, डाॅ. अजीत कस्वां, डाॅ. इकराम कुरैशी, डाॅ. अनिल कड़वासरा, पीआरओ रामनिवास सोनी, राजेश सांई व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए मैचों के परिणाम निम्नानुसार रहे है-
- श्री जेजेटी विश्वविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में प्रथम मैच में भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़ व मध्यांचल प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी, भोपाल के बीच में मैच हुआ। जिसमें जूनागढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 05 विकेट खोकर रिकोर्ड 310 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस टीम के जय मकवाना ने 58 गेंदों पर 15 चैंके और 10 छक्कों की बरसात करते हुए शानदार 136 रनों की पारी खेली तथा इसी टीम के यशराज जोशी ने 43 गेदों पर 93 रनों की पारी खेली। जवाब में भोपाल की टीम 14.1 ओवर की समाप्ति पर 62 रनों पर आॅलआउट हो गई तथा जूनागढ़ की टीम ने इस मैच को 248 रन से जीत लिया।
- श्री जेजेटी विश्वविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम के द्वितीय मैच में श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय एवं गीतांजली विश्वविद्यालय, उदयपुर के बीच में मैच हुआ। जिसमें चुड़ेला झुंझुनूं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट पर 145 रन बनाये तथा उदयपुर की टीम को 146 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जेजेटी विश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ी परवेज रशीद ने शानदार 34 गेंदों पर 53 रन बनाये तथा आर्य शक्ति शुभम ने 14 गेंदों में 34 रनों की आतीशी पारी खेली। जवाब में उदयपुर की टीम 18.3 ओवर की समाप्ति पर मात्र 116 रनों पर ही ढेर हो गई। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने यह मैच 29 रन से जीत लिया।