चुरूताजा खबर

सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध- मेघवाल

नवस्वीकृत राजकीय अंबेडकर छात्रावास शुभारंभ

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने आज रविवार को सांडवा में नवस्वीकृत राजकीय अंबेडकर छात्रावास शुभारंभ कर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र के युवाओं के लिए खासा उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि छात्रावास में फिलहाल 25 सीटें हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में दस सीटें अतिरिक्त स्वीकृत कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विभाग की ओर से लगभग 800 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें विभिन्न वर्गों के पात्र एवं जरूरतमंद विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों में रहकर पढने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी पढाई पर जोर देना चाहिए ताकि वे एक सुयोग्य नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा में बड़ी ताकत है और इसके सहारे व्यक्ति न केवल अपनी तकदीर बदल सकते हैं, अपितु देश व समाज में बड़ी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। मेघवाल ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 132 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम सभी इन योजनाओं को जानें, समझें और सही लोगों तक इनका लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। पालनहार समेत सभी योजनाएं जरूरतमंदों के लिए उपयोगी साबित हो रही हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में भी खासी बढोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़, बीदासर व सड़ू में भी अढाई-अढाई करोड़ रुपए की लागत से छात्रावास भवन बनाए जाएंगे तथा सांडवा में एक महाविद्यालयी विद्यार्थियों के लिए भी होस्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों में वे धन की कमी नहीं आने देंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रधान गणेश ढाका, उप प्रधान ठा. दीवान सिंह, सरपंच सविता राठी, सतवीर धनखड़, विद्याधर बेनीवाल आदि ने संबोधित करते हुए छात्रावास खुलने पर प्रसन्नता जाहिर की और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने का आह्वान किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने छात्रावास में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। संचालन देवीलाल एवं मनोज राणा ने किया। इस दौरान एसडीएम श्योराम वर्मा, तहसीलदार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महावीर सोनी, नगेंद्र सिंह, रामनिवास, सुरेंद्र सिहाग, सांडवा ठाकुर गुमान सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रावास परिसर में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया और वहां मौजूद लोगों से अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने व उनकी देखभाल की बात कही।

Related Articles

Back to top button