ताजा खबरसीकर

श्रीमाधोपुर आगार से सोमवार को चलेगी रोडवेज बसें

लॉकडाउन के दौरान पिछले करीब तीन माह पहले बंद हुई

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान पिछले करीब तीन माह पहले बंद हुई श्रीमाधोपुर आगार की रोडवेज बसें सोमवार से कई रूटों पर एक बार फिर से दौडने लगेगी। मुख्य प्रबंधक भागीरथ सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को श्रीमाधोपुर से जयपुर, जोधपुर व झुंझुनू के लिए पांच बसे शुरू होगी। बाद में यात्री भार को देखते हुए इनको कम या ज्यादा कर दिया जाएगा। शेखावत ने बताया कि दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों व व्यापार के लिए आने जाने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए पहली बस जयपुर के लिए सुबह 7:30 बजे रवाना होगी जो 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। बाद में वही बस जयपुर से 10:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे खाटूश्यामजी आएगी और वहां से 2:00 बजे रवाना होकर 4:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। 5:00 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम को 7:00 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी बस सुबह 5:45 बजे श्रीमाधोपुर से रवाना होकर 7:15 बजे शाहपुरा पहुंचेगी, वहां से 7:30 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी, जो सुबह 9 बजे श्रीमाधोपुर, 10 बजे खाटूश्यामजी, दोपहर 12 बजे नावा, 1:15 बजे परबतसर, 3:30 मेड़ता, 4:30 बौरूंदा, शाम 5:45 पीपाड होती हुई शाम 7:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 5:45 बजे जोधपुर से शाहपुरा के लिए रवाना होगी, जो 7:15 पीपाड़, 8:15 बोरूंदा, 9:15 मेड़ता, 11:45 परबतसर, दोपहर 12:45 नांवा, 2:45 खाटूश्यामजी, 4 बजे श्रीमाधोपुर होती हुई शाम 5:15 बजे शाहपुरा पहुंचेगी। शाहपुरा से शाम 5:30 बजे रवाना होकर 7 बजे श्रीमाधोपुर आएगी। वहीं तीसरी बस सुबह 6.15 बजे श्रीमाधोपुर से रवाना होकर 9 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। झुंझुनू से 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 3 बजे जयपुर पहुंचेगी जयपुर से 4 बजे रवाना होकर श्रीमाधोपुर, खण्डेला, उदयपुरवाटी होते हुए शाम 7:30 बजे गुढ़ा पहुकर रात्री विश्राम करेगी। गुढ़ा से सुबह 7 बजे रवाना होकर 10:45 बजे जयपुर, जयपुर से दोपहर 12 बजे रवाना होकर श्रीमाधोपुर, खण्डेला, उदयपुरवाटी, गुढ़ा होती हुई शाम 4:30 बजे झुंझुनू पहुंचेगी। झुंझुनू से शाम 5 बजे रवाना होकर 7:30 बजे श्रीमाधोपुर आयेगी।

Related Articles

Back to top button