झुंझुनू, चुडेला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कल साउथ वेस्ट-जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023-24 का समापन हुआ, जिसमें श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने 4 गोल्ड मैडल और 1 ब्रॉन्ज मैडल के साथ चैंपियनशिप की मुख्य ट्रॉफी अपने नाम की है। ये यूनिवर्सिटी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया की श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के अरशद ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद के उस्मान अंसारी को हरा गोल्ड मैडल अपने नाम किया। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के लखबीर लांबा ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ के जसवंत को हराकर गोल्ड मैडल जीता। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के नीरज ने 71 किलोग्राम भारवर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर के जतन को हरा गोल्ड मैडल अपने नाम किया। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के मोहित 92 किलोग्राम भारवर्ग में ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के सौरभ यादव को हराकर गोल्ड मैडल जीता। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के राहुल ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यूनिवर्सिटी के मुक्केबाजों ने कुल 13 भार वर्गों में से 10 भार वर्गों में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह पहला अवसर है कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन और चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर नए इतिहास गढ़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और उमा विशाल टिबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए डॉ देवेंद्र सिंह ढुल और यूनिवर्सिटी के सारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर डॉ अजीत कस्वा, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई दी।