चुरूताजा खबर

श्री नामदेव टांक क्षेत्रिय समाज संस्था द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

नि:शुल्क खाद्यान्न सहायता योजना लिस्ट में जोड़ने को लेकर

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्था द्वारा उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को विशेष श्रेणी के परिवार को निःशुल्क खाद्यान्न सहायता योजना में श्री नामदेव दर्जी समाज के दैनिक सिलाई कार्य से भरण-पोषण करने के संलग्न बेरोजगार हुए जरूरतमंदों को भी शामिल करने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि कोविड-19 महामारी में खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 15 मई 2020 को विभिन्न दैनिक रूप के कार्य से जुड़े लोगों को सहायता हेतु निःशुल्क खाद्यान्न सहायता योजना की जारी लिस्ट में नाई, धोबी, मोची सहित 26 केटेगरी को शामिल किया गया है लेकिन उस दैनिक रूप में सिलाई कार्य द्वारा अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले बेरोजगार हुए दर्जी समाज के जरूरत मंद लोगों को शामिल नहीं किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले दर्जी समाज के दैनिक सिलाई कार्य से जीवन यापन करने वालों को लोग नाम एवं कर्फ्यू की वजह से पिछले 50 दिनों से अधिक दैनिक सिलाई का धंधा चोपट है। कोविड-19 महामारी में श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज एवं दर्जी समाज द्वाराअधिकतर लोग देश सेवा के प्रति समर्पित होकर लाखों की संख्या में मास्क बनाकर लाखों की संख्या में मास्क बनाकर हर रोज निःशुल्क मास्क वितरण कर करोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निरंतर निभा रहे हैं। स्थानीय सुनता श्री नामदेव टॉक क्षत्रिय समाज संस्था सदस्य द्वारा ज्ञापन देकर निःशुल्क खाद्यान्न सहायता योजना की जारी लिस्ट में संभावित 26 पात्रों श्रेणी में बेरोजगारों के साथ साथ देने सिलाई कार्य से जीवन यापन करने वालों व्यक्तियों को इस सहायता जोड़ने की मांग करता है। ज्ञापन में श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्था समाज के अध्यक्ष लालचंद झेडू, मंत्री हिमांशु पुर्वा, मनोज दर्जी, किशनलाल झांकल, महेश झांकल, भीवराज मोयल, पार्षद सुरेश वर्मा, मोहनलाल टूहानियां, सीताराम दर्जी, सुरेश डीडवानिया, माणक चंद मोयल, रतन लाल मोयल, रोहित दर्जी, नंदकिशोर दर्जी सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन उपखंड अधिकारी एवं कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के मार्फत मुख्यमंत्री प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button