ताजा खबरसीकर

श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

दांता में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, शोभा यात्रा में उमड़े विप्रजन

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] विप्र समाज की ओर से निकाली रही श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का दांतारामगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। दांतारामगढ़ में यात्रा का गाजे-बाजे के साथ स्वागत हुआ। वहीं दांता में महिलाओं की विशाल कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया। श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा पूरे देश में भ्रमण कर रही है उसी श्रंखला में सोमवार को यात्रा दांतारामगढ़ पहुंची जहां विप्र समाज की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में साथ चल रहे विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुंदरिया, यात्रा के प्रभारी पवन पुजारी, सुरेश शर्मा सहित समाज के गणमान्य जनों का भी इस मौके पर सम्मान किया गया। श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के साथ सोमवार को दोपहर दांतारामगढ़ पहुंची। बस स्टैंड पर विप्र बंधुओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया फिर वाहन रैली के रूप में यात्रा दांता के श्री खेड़ापति बालाजी धाम पहुंची। यहां से महिलाओं की विशाल कलश यात्रा के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई यात्रा बाग वाली बगीची पहुंची। यहां एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विप्र समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान विप्र समाज के अग्रणी बंधुओं का सम्मान भी किया गया।

विप्र सम्मेलन 22 जनवरी को
दांतारामगढ़ विप्र समाज की ओर से दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विप्रजनों का सम्मेलन 22 जनवरी को दांता के महर्षि परशुराम महाविद्यालय में होगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने यात्रा के दौरान बताया कि विप्र सम्मेलन में होनहार बालक-बालिकाओं एवं समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button