ताजा खबरसीकर

श्रीरघुनाथ जी के बड़े मंदिर में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई श्रीराम जानकी विवाह की वर्षगांठ

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] श्रद्धा , भक्ति व आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने श्री रघुनाथ जी बड़े मंदिर में शुक्रवार को माता जानकी व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विवाह की वर्षगांठ मनाई गई। मंदिर महंत अशोक दास महाराज ने बताया कि माता सीता को दुल्हन के रूप में व भगवान राम का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया तथा कोलकाता से लाए गए कमल के फूलों के गजरे व वृंदावन से लाई गई विशेष पोशाक से माता सीता व भगवान राम का मनमोहक श्रृंगार किया गया।विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर मातृशक्ति द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुतियां दी गई व मनमोहक नृत्य कर भगवान राम व माता सीता को रिझाया।भजन संध्या पश्चात 11 हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया तथा भगवान को 56 भोग अर्पित कर प्रसाद उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्त गणों में वितरित किया गया । महाराज ने इस अवसर पर विवाह पंचमी के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी भी दी।सत्य सनातन धर्म,नगर व राष्ट्रीय उत्थान के लिए सभी को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पवन निर्मल लक्ष्मी नितेश गौतम, संध्या छावछरियां , नीतू सैन ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नीतू ढंढ, मंजू बेड़ियां, साक्षी बेड़ियां, सरिता जाजोदिया, अर्चना बेड़ियां, रेखा शर्मा, मीना जाजोदिया, सन्नू बेड़ियां, चंदा जाजोदिया, सुमन पासोरियां, सरिता शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, प्रिया चूड़ीवाला, श्याम खाटूवाला, नितेश गौतम, बजरंग गोटे वाले, विमल चिराणियां, लालू चिराणियां, उपेन्द्रनाथ मिश्रा, राजकुमार लाटा, गणनाथ मिश्रा, सुशील पारिक, रमाकांत मिश्रा,रवि कुदाल, श्री राम चौधरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजेन्द्र माटोलिया,रघु शर्मा, प्रवीण चेजारा, बंटी बेड़ियां,रंजीत बेड़ियां,मुन्ना तोदी, सुरेन्द्र इन्दोरिया, पंकज नाउवाला, पवन भंडारी,संदीप नाउवाला, मुरारी लाल मिश्रा, श्याम सुंदर, गिरधारी, शोभित जोशी, विष्णु शर्मा पार्षद सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button