झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में श्री राम कथा व सत्संग 16 दिसंबर सोमवार से 24 दिसंबर मंगलवार तक आयोजित की जाएगी। अमर सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन ब्रह्मलीन संत श्री राम सुख दास जी के शिष्य ब्रह्मचारी हरिदास जी महाराज द्वारा किया जायेगा। श्री राम कथा चौधरी मैरिज गार्डन बाग वाला मोहल्ला बैंक के पास प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। वही 16 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे बड़ा मंदिर इस्लामपुर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। वही इस दौरान युवाओं के लिए धार्मिक शिक्षा हेतु प्रतिदिन साढे पांच बजे से शाम 6:30 बजे तक विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा।