भाद्रपद अमावस्या पर
झुंझुनूं , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद अमावस्या पर श्री राणी सती जी की वार्षिक पूजा के अवसर पर श्री राणी सती जी मन्दिर के गजानन्द द्वार पर दादी भक्तो के सहयोग से मंगलवार को नि:शुल्क भोजन, चाय व शीतल जल की व्यवस्था की गई जिसका शुभारम्भ प्रात: 10 बजे मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खिंचड़ एंव कार्यक्रम अध्यक्ष नगरपरिषद सभापति सुदेश अहलावत ने फिता खोलकर किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत साफा एंव दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। उदय जालान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पिछले कई वर्षों से लगातार लगाया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालु इसका लाभ उठाते है। इस अवसर पर विवेक एस रुईया, नरेश गर्ग, उदय जालान, रमेश जालान, प्रकाश ढाडनीवाला, अरविन्द बुबना, मनोज चान्दगोठिया, मनोज तुलस्यान, हर्ष सोन्थलिया, जीवन बाछुका, प्रकाश केडिया कोलकात्ता, संजय पसांरी, कपिल पंसारी, सीए मनीष अग्रवाल, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, नरेन्द्र व्यास, अशोक तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, निट्टू केडिया, राजकुमार तुलस्यान, नेहरु व्यापार मंडल अध्यक्ष नरोत्तमलाल जालान, लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष किशनलाल जांगिड, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष कैलाशचन्द्र सिंघानिया, सचिव रध्रुनाथ पौद्वार, राकेश टेकडीवाल, पार्षद राजेश बाबल, नगरपरिषद के एसआई बाबुलाल चन्देल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।