मण्डावा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया आज गुरुवार को मण्डावा मुख्य बाजार स्थित श्री रधुनाथजी के मन्दिर में रामनवमी पर्व के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान के रूप उपस्थित होकर उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित्र से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। हम सभी प्रभू श्रीराम के उच्च आदर्शो को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निमार्ण के लिए स्वयं को समर्पित करें एवं भगवान श्रीराम का जीवन हर युग में प्रेरणा देता रहेगा। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामचन्द्रजी का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा। मंहत पवनदास महाराज के सानिध्य में भगवान की विशेष पूजा अर्चना व आरती की गई तथा उन्होंने इस मौके पर ढूकिया को शॉल, दुपट्टा ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं सभी श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी, संजय मील, संजय चौपदार, केलाश पिपलवा, सत्यनारायण शर्मा, जितेन्द्र सुरोलिया, मनीष कुमावत, अंकित शर्मा, अनिल सैनी, पवन चूनवाल, ज्ञानचन्द कुमावत, एस.एन. इन्दोरिया, नारायण कुमावत, नन्दू चौपदार, पिताम्बर सुन्दरिया सहित अनेक श्रद्वालु उपस्थित थे।