चुरूताजा खबर

शुचिता और विश्वसनीयता के साथ संपन्न कराएं बोर्ड परीक्षाएं – संदेश नायक

जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से किया विचार-विमर्श

चूरू, जिले में 18 जून से पुनः शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज सोमवार को कलक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर संदेश नायक ने अधिकारियों से कहा कि बोर्ड परीक्षाएं पूरी शुचिता, गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराएं ताकि बोर्ड परीक्षाओं की विश्वसनीयता और अधिक मजबूत व बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि चैक लिस्ट बनाकर सभी तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें तथा प्रश्न पत्र वितरण, उत्तर पुस्तिका संग्रहण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी व्यवस्थाएं देख लें। उन्होंने कहा कि समुचित ढंग से उड़नदस्ता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और सभी परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर, साबुन की व्यवस्था की जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों के बीच समुचित दूरी भी मेंटेन की जाए। उन्होंने एएसपी योगेंद्र फौजदार से कहा कि वे सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। उन्होेंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, उन्हें खास तौर सेनेटाइज कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 227 परीक्षा केंद्र स्थापित हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के मध्येनजर 12 उप केंद्र बनाए गए हैं। 227 केंद्रों में से 187 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र थानों पर रहेंगे, 9 परीक्षा केंद्र नोडल परीक्षा केंद्र रहेंगे जिन पर 23 परीक्षा केंद्रों के पेपर रहेंगे। 17 परीक्षा केंद्र ऎसे हैं, जिन पर स्वयं के विद्यालय में ही प्रश्न पत्र रहेंगे। जिले में दो उत्तर पुस्तिका संग्रहण बनाए जाएंगे। संग्रहण वितरण केंद्रों पर हर घंटे एक होमगार्ड नियुक्त रहेगा। थानों पर पेपर की सुरक्षा पुलिसकर्मी करेंगे। जिले में तीन उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफर भी रहेगा। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button