वार्डवाईज अलग-अलग रहेगी जमा करवाने की व्यवस्था
झुंझुनू, जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि जिले की झुंझुनू नगर परिषद के 60 वार्ड, बिसाऊ के 25 तथा पिलानी नगर पालिकाओं के 35 वार्डो के चुनाव 16 नवम्बर को होंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एक नवम्बर से अपना नामाकंन दाखिल कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 5 नवम्बर रहेगी, रविवार को अवकाश होने के कारण नामाकंन प्राप्त नहीं किये जाएंगे। वे गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित नगर निकायों के चुनाव संबंधित तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय रहते अधिकारी अपने संबंधित आंवटित कार्यो को पूरा कर लेवें। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर, लाईट, शौचालय, टैंट आदि की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। नामाकंन के दौरान अव्यवस्था ना हो इसके लिये वार्डवाईज अलग-अलग जगहों पर नामाकंन लिया जायेगा। उन्होंने मतदान एवं मतगणना दलों के गठन, वाहनों के अधिग्रहण करने, नियंत्राण कक्ष की स्थापना, आदर्श आचार संहिता की पालना करने, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, सीईओ रामनिवास जाट सहित चुनाव व्यवस्था से संबंधित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे। यहां पर कर सकेंगे अभ्यर्थी आवेदन: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक अपना नामाकंन कर सकता है। उन्होंने बताया कि झुंझुनु नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से 20 तक के अभ्यर्थी एसडीएम कोर्ट (इजलास) में झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी के समक्ष नामाकंन कर सकते है, वहीं वार्ड संख्या 21 से 40 तक के अभ्यर्थी पी.आर.ओ. कार्यालय में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक के समक्ष नामाकंन कर सकता है। वार्ड संख्या 41 से 60 तक के अभ्यर्थी पी.आर.ओ. कार्यालय में झुंझुनू तहसीलदार के समक्ष नामाकंन जमा करवा सकते है। इसी प्रकार बिसाऊ नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 से 25 तक के अभ्यर्थी अपना आवेदन नगर पालिका बिसाऊ के नवीन भवन में रिटर्निंग अधिकारी (मलसीसर उपखण्ड अधिकारी) के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। पिलानी नगर पालिका के सम्पूर्ण नामाकंन पिलानी नगर पालिका कार्यालय में ही लिये जाएंगे। वार्ड संख्या 1 से 12 तक आवेदन रिटर्निंग अधिकारी ( सूरजगढ़ उपखण्ड अधिकारी ) के समक्ष, वार्ड 13 से 24 तक के नामाकंन सूरजगढ़ तहसीलदार के समक्ष तथा वार्ड 25 से 35 तक के नामाकंन बुहाना तहसीलदार के समक्ष जमा करवा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष स्थापित: नगर निकाय चुनावों के लिये कलेक्टेªट के कमरा नम्बर 118 मे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिस पर नगर पालिका चुनाव से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती है। नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01592-231002 व वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1950 रहेंगे। नियंत्राण कक्ष के प्रभारी के रूप में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक सरिता सैनी को नियुक्त किया गया है, जिनके सम्पर्क नम्बर 8302768755 है।