राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ब्लॉक स्तर पर
बुहाना(सुरेंद्र डैला) राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ब्लॉक स्तर पर बुहाना के खेल मैदान में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता शुरु हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिसिंपल ईश्वर सिंह भालोठिया ने किया। समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुलशन डांगी ने किया। शाररिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सूरजभान सिंह भालोठिया विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में ब्लॉक की 15 स्कूलों के 180 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, पोस्टर पेंटिंग, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताऐं हुई। महेश मान ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी संभाग एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। बार अध्यक्ष डांगी ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्राथमिक स्तर पर विधिक जागृति पैदा कर उनमें खेल भावना का विकास किया जाना है। पीटीआई हरिसिंह, ओमप्रकाश, सोनू यादव, ललित कुमार, सूंदर भालोठिया, महेश मान ने निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।