सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा है कि रींगस से खाटू पैदल जाने वाले पदयात्री अपने जूते- चप्पल रींगस फ्लाईओवर के पास किसी डोरी या रस्सी से बांधकर जाएं ताकी भक्तों को वो वापस वहीं मिल सके और इधर-उधर नहीं हों। उन्होंने कहा कि निशान लिए श्याम भक्त रींगस से खाटू पैदल पथ के अलावा दूसरे रास्ते से रात के समय पैदल यात्रा ना करें ताकी किसी भी तरह की कोई अनावश्यक दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने वाहन चालकों से कहा है कि वें सभी अपने वाहनों को धीरे चलाए ताकी पैदल भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी या दुर्घटना नहीं हों। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा है कि सभी श्याम भक्त खुले में कचरा नहीं डालकर डस्टबिन में ही कचरा डाले तथा खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने में मंदिर कमेटी व स्थानीय प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खाटूश्यामजी मेले में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रींगस फ्लाईओवर सहित खाटूश्यामजी में जगह-जगह ऐसे पॉइंट्स बनाए जाए जहां पैदल आने वाले श्याम भक्त अपने जूते-चप्पल किसी डोरी की सहायता से बांधकर एक जगह रख सके।