चिकित्साताजा खबरसीकर

कोरोना मुक्त हुआ सीकर

एक्टिव केस की संख्या शून्य

सीकर, कोरोना वायरस का खतरा बकरार है। सतर्कता ही बचाव का उपाय है। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमित की शून्य रही है। पूर्व संक्रमित एक के स्वास्थ्य होने के साथ ही अब जिले में एक्टिव केस भी शून्य है। इसके साथ ही सीकर कोरोना मुक्त हो गया है। इससे पहले 30 सितम्बर को एक्टिव केस की संख्या शून्य थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 23 हजार 941 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 437 कोरोना संक्रमित आए और 38 हजार 71 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 74 हजार 10 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7 हजार 442 पॉजिटिव आए है और 66 हजार 498 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। सोमवार को जिले में 111 सेम्पल लिए गए। 70 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

Related Articles

Back to top button