सीकर, राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश राजस्थान परिवर्तित बजट 2024-25 में सीकर जिले को विभिन्न सौगातें मिली है जो निम्न प्रकार से है।
पेयजल के लिए घोषणा
सीकर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 15 हजार करोड़ रूपए के खर्च से 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे हजारों घर इससे लाभान्वित होंगे।
इंदिरा गांधी नहर आधारित वृहद पेयजल परियोजना के तहत सीकर, झुंझुनू और नीमकाथाना में पानी लाया जाएगा। इसकी लागत 7 हजार 582 करोड़ रुपए होगी।
प्रदेश के 183 शहर, कस्बों में 2 साल में 5180 करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। जिले के कई क्षेत्रों में इससे फायदा होगा।
शहरी जल योजना श्रीमाधोपुर में 8 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति व पाइप लाइन संबंधी पुनर्गठन के कार्य होंगें।
हर विधानसभा क्षेत्र में 2 साल में 20-20 हैडपंप, 10-10 ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र इससे लाभान्वित होंगे।
बिजली और सौर ऊर्जा संबंधी घोषणा
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में एक आदर्श सौर ग्राम बनना प्रस्तावित है।
जिले के सभी राजकीय कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़कर बिजली की बचत की जाएगी।
बिजली से वंचित रहे 208000 से अधिक घरों को 2 साल में घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। जिले में भी हजारों घरों को इसका फायदा मिलेगा।
सीकर के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा में 33/11 केवी के 240 जीएसएस का निर्माण किया जायेगा।
सड़क संबंधी घोषणा
नीमकाथाना में राजोता – डाडा फतेहपुरा – मेहाड़ा – बसई तक स्टेट हाईवे 82 की 21 किलोमीटर की सड़क का 33.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा।
सीकर में जीणमाता-रलावता-रूपगढ़- सुलियावास-दांतारामगढ़ तक 18.50 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 21.40 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
सीकर में पचार-रामजीपुरा- खाचरियावास- बाय – खाटूश्यामजी तक 20 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 30 करोड़ रूपये की लागत से होगा।
नीमकाथाना—खेतड़ी सड़क का झोजु धाम से नानुवाली बावड़ी तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ाईकरण 10 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा।
मावंडा से महाड़ा तक 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 11 करोड़ रूपये की लागत से होगा।
नीमकाथाना में पपुरना, रामकुमारपुरा, डाबला, पाटन की 13 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ाईकरण 20 करोड़ रूपये की लागत से होगा।
सीकर में जयपुर—बीकानेर बाईपास नेशनल हाईवे संख्या 52 से लोसल—डीडवाना सड़क स्टेट हाईवे संख्या 7 वाया धोद—सरवड़ी स्टेट हाईवे संख्या 37 बी पर 35.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 25 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा।
खंडेला में भोजपुर से चौमूं पुरोहितान तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 16.82 करोड़ रूपये की लागत से होगा।
सीलपुर से ज्ञानपुरा तक 32.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 21 करोड़ की लागत से होगा।
नेशनल हाईवे संख्या 52 से सिमारला जागीर और खेजडोली जिला सीमा तक याम सिंह वाली से कुम्भा वाली, स्टेट हाईवे संख्या 113 से भारणी और स्टेट हाईवे संख्या 37 भारणी तक सड़क चौड़ाईकरण और सौंदर्यकरण 40 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा।
सीकर में नेशनल हाईवे संख्या 52 रामू का बास से स्टेट हाईवे संख्या 8 कुड़ली तक 90 करोड़ रूपये की लागत से बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा।
उपखंड,पंचायत समिति और तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय को 2 लेन चौड़ी सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा। सीकर में भी कई क्षेत्रों को इसका फायदा मिलेगा।
अन्य क्षेत्रीय विकास एवं नागरिक सुविधा की घोषणा
प्रदेश में जिला स्तर के एवं अन्य चयनित शहरी निकायों में वाई-फाई इनेबल्ड लाइब्रेरी एंड को वर्किंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा नगरीय निकायों में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने,ठोस कचरे के प्रबंधन, कचरा संग्रहण व परिवहन से निस्तारण तक की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए काम किया जाएगा।
श्रीमाधोपुर में सीवरेज प्रोजेक्ट 2 के तहत 50.93 करोड रुपए की लागत से काम होगा।
प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्र के मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए बायो,पिंक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स स्थापित करवाए जाएंगे।
सीकर के खंडेला और धोद में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य करवाए जाएंगे।
पर्यटन, कला और संस्कृति संबंधी घोषणा
सीकर के खाटूश्यामजी में 100 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इस राशि से यहां पर अयोध्या और काशी—विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर संबंधी विकास कार्य करवाए जाएंगे।
सीकर में जीणमाता और शाकंभरी मंदिर में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
वन एवं पर्यावरण से जुड़ी घोषणा
प्रत्येक जिले में आमजन की सहभागिता से एक मातृ वन स्थापित किया जाएगा।
युवा विकास एवं कल्याण से जुड़ी घोषणा ।
सीकर के रींगस में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
सीकर की आईटीआई संस्थान में 3D प्रिंटिंग सहित अन्य नवीन ट्रेड्स शुरू किए जाएंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स होंगे।
चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़ी घोषणाएं
सीकर के रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
नीमकाथाना में 300 करोड़ रूपये की लागत से जिला अस्पताल का निर्माण होगा।
खाटूश्यामजी में उपजिला अस्पताल का निर्माण होगा।
सामाजिक सुरक्षा संबंधी घोषणाएं
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पीजी सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए 35 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया हैं।
संभाग स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल स्थापित की जाएगी।
सुशासन
जिला स्तर पर आमजन को समस्त विभागों से संबंधित सेवा एवं समस्याओं के लिए एक ही स्थान पर अधिकारियों से संपर्क करने और सुनवाई में सम्मिलित होने की सुविधा मिल सके।, इसके लिए कर्मशिला भवन का निर्माण किया जाएगा।
समस्त जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों पर चिकित्सा सुविधा, इमरजेंसी रिस्पोंस और पर्यटन की दृष्टि से हेलीपैड का निर्माण करवाया जाएगा।
धोद को नगर पालिका बनाया जाएगा। इसके साथ ही लोसल नगर पालिका को उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
सीकर के खाटूश्यामजी में सदर थाना शुरू किया जाएगा।
सीकर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट) कोर्ट शुरू किया जाएगा।
सिंचाई और कृषि से जुड़ी घोषणाएं
हरियाणा से यमुना का पानी राजस्थान अंडरग्राउंड पाइपलाइन लाने के लिए 60 करोड़ रूपये की लागत से डीपीआर तैयार की जाएगी, जिससे सीकर,चूरू और झुंझुनू में साल भर पानी उपलब्ध रह सकेगा।
चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट नहर में शेष रहे 33 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा के लिए 200 करोड़ रूपये की लागत से कार्य होगा।
सीकर की रसीदपुरा प्याज मंडी का विस्तार होगा।