ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 13 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 164 हुई

सीकर, जिले में आज बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें से सीकर शहर में 3, नीमकाथाना में तीन और लक्ष्मणगढ ब्लॉक में तीन पॉजीटिव आए है। वहीं पिपराली व श्रीमाधोपुर में दो-दो पॉजीटिव आए है। ये सभी व्यक्ति अन्य राज्यों से आए थे। सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 164 हो गई है। इनमें से 136 व्यक्ति माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से जिले में आए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आज बुधवार को सीकर शहर में 3 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। दो व्यक्ति वार्ड 21 के योजना नगर के हैं, जो दिल्ली से आए थे। वहीं मोहल्ला कुरैशियान में मुंबई से एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जीलो व हसामपुर में एक-एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है। ये दोनों ही महाराष्ट्र से आए थे। इसी ब्लॉक की ढाणी पूछला वाली में एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है। लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के सेवदडा गांव में एक 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है, जो मुंबई से आया था। इसी ब्लॉक के डालमास व भूमा बडा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इनमें से एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया था। श्रीमाधोपुर क्षेत्र के गांव लिसाड़िया के वार्ड तीन में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जो दिल्ली से आया था। इसके अलावा ढाणी ढाका वाली आसपुर में एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जो गोवा से आया था। पिपराली ब्लॉक में अजबपुरा में मुंबई से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रें में कंटेंमेंट जोन बनाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button