ताजा खबरपरेशानीशिक्षासीकरहादसा

सीकर जिले की आज की तीन खबरें, एक युवक की मौत

रींगस में एंबुलेंस घुसी कंटेनर के नीचे, चार घायल एक युवक की मौत

खंडेला में अपराधों व चोरी की वरदातों पर लगाम लगाने के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस

जाजोद में सामुदायिक बालसभा का आयोजन हुआ

सीकर [अरविन्द कुमार ] रींगस, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर परसरामपुरा स्थित रीको मोड़ पर कंटेनर के नीचे एंबुलेंस घुसने से एंबुलेंस में सवार 5 जनों में से एक युवक की मौत हो गई वही चार जने घायल हो गए। रींगस थाने के सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र से जयपुर की तरफ जा रहा कंटेनर सड़क पार कर रहा था इसी दौरान जयपुर से सीकर की तरफ आ रही एंबुलेंस कंटेनर में घुस गई। जिससे एंबुलेंस में सवार 5 जने घायल हो गए उनमें से एक युवक की कस्बे के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज दीपचंद (60) निवासी रावतसर हनुमानगढ़ का जयपुर उपचार करवाकर वापस लौट रहे थे साथ में दीपचंद के रिश्तेदार व उसका पुत्र सुभाष था। सुभाष की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल दीपचंद व इंद्राज (40) पुत्र चेतराम निवासी भानीपुरा सरदारशहर चूरु को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया। वहीं उपस्थित लोगों द्वारा तीन घायलों को महेंद्र (38) बिड़दीराम निवासी रावतसर हनुमानगढ़, एंबुलेंस चालक रामकेश (30) पुत्र रामस्वरूप योगी निवासी महुआ दौसा व सुभाष पुत्र दीपचंद निवासी रावतसर हनुमानगढ़ को जेडी हॉस्पिटल लाया गया जहां पर सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई एंबुलेंस चालक रामकेश की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया।

-खंडेला में अपराधों व चोरी की वरदातों पर लगाम लगाने के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस

सीकर जिले की खंडेला नगर पालिका द्वारा कस्बे में बढ़ते अपराधों व चोरी की वरदातों पर लगाम लगाने के लिये मुख्य मार्गो व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाये गये 45 सीसीटीवी कैमरे व पुलिस चौकी में स्थापित कंट्रोल रूम शुरू नहीं हो पाने की वजह से इसमें लगे उपकरण धूल फांक रहे हैं। करीब 30 लाख की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाये। नगरपालिका की इस लापरवाही से पालिका कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कस्बे में कैमरे लगने के बाद से ही सीएलजी व साधारण सभा की बैठकों में सीसीटीवी कैमरे शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है। लेकिन पालिका द्वारा आजतक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसकी वजह से देखने में तो सीसीटीवी कैमरे कस्बे में अपनी पैनी नजर से हर गतिविधि को कैद कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में यह कैमरे महज शोपीस बने हुए हैं।

-जाजोद में सामुदायिक बालसभा का आयोजन हुआ

बावड़ी ग्राम पंचायत जाजोद में शनिवार को हरिजन मोहल्ले में स्थित रामदेव मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि ख्यालीराम लाटा, विशिष्ट अतिथि केदारमल लाटा वह पूरणमल वर्मा की अध्यक्षता में सामुदायिक बाल सभा सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई संस्था प्रधान रामावतार शर्मा ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम, तथा राज्य सरकार की विद्यार्थियों के लिए लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की। बाल सभा के दौरान महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित एक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्रों को पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने सदस्यों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा को सर्वोत्तम महत्व देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button