चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिले में आए 44 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 126 हुई

सीकर, जिले में सोमवार को 44 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। कोरोना पॉजीटिव पाए गए क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की ओर से कन्टेंमेट जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में विभाग की ओर से स्प्रे, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की गतिविधियां करवाई गई हैं। सीकर जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या 126 हो गई हैं। इनमें 27 स्वस्थ हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 15, नीमकाथाना ब्लॉक में पांच, फतेहपुर से 6 और दांता ब्लॉक 11 तथा सीकर शहर में 7 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से जिले में आए थे। इनमें से 12 महिलाएं और 32 पुरूष है। उन्होंने बताया कि सोमवार को लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड तीन में एक ही परिवार के 13 जने पॉजीटिव पाए गए है। ये सभी लोग अहमदाबाद से एक व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है। इसके अलावा खीनवासर में एक 25 वर्षीय महिला तथा पनलावा में एक 21 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है। वहीं दांता ब्लॉक 11 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए है। क्षेत्र के पचार गांव में एक 23 वर्षीय युवक और मंडा में एक 32 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। ये दोनों ही अन्य राज्यों से आए थे। इसके अलावा लामिया गांव में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इनमें से पांच महाराष्ट के थाणे से, दो अहमादाबाद से, एक कोलापुर से एक महाराष्ट के नाला सुपरा से आया था
इसके अलावा नीमकाथाना ब्लॉक पांच व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए है। क्षेत्र के दारिबा गांव में एक 44 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है, जो महाराष्ट से आया था। इसके अलावा टोडा गांव में गुजरात से आए तीन युवक पॉजीटिव पाए गए है। वहीं दीपावास में महाराष्ट्र से आया एक युवक पॉजीटिव पाया गया है।
फतेहपुर ब्लॉक में 6 जने पॉजीटिव पाए गए है। फतेहपुर के वार्ड नंबर 32 व वार्ड 37 में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं रामगढ सेठान में चार व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए है। ये सभी अन्य राज्यों से आए थे। रामगढ सेठान के वार्ड नंबर नौ में एक और वार्ड नंबर 21 में तीन पॉजीटिव पाए गए है। ये तीनों मुंबई से आए थे। सीकर शहर में सोमवार को सात नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। सीकर शहर के वार्ड नंबर 16 में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। वहीं वार्ड नंबर 17 व 21 में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
-सात को किया डिस्चार्ज
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में विभाग की ओर से बनाए गए डेडिकेड कोविड सेंटर से सोमवार को सात जनों को डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी लोग कोरोना पॉजीटिव थे, लेकिन इसके बाद इनके दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर इनका डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार को खण्डेला ब्लॉक के खण्डेला, बामणवास के एक-एक तथा नीमकाथाना क्षेत्र के चार और श्रीमाधोपुर के एक युवक को डिस्चार्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button