चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर जिले में फूटा कोरोना बम

57 नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर, सीकर जिले में बुधवार को 57 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सीकर शहर में 36, फतेहपुर क्षेत्र में 8, पिपराली, कूदन, दांता, खण्डेला ब्लॉक में 1-1, श्रीमाधोपुर व लक्ष्मणगढ में 2-2 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति पाए गए है। इनमें से 7 प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से आए है। वहीं 21 क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 975 हो गई है। इनमें से 759 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 202 व्यक्ति उपचाराधीन है। वहीं 566 माइग्रेट अभी तक पॉजीटिव पाए गए है।

  • शहर के वार्ड 34 में 11 और वार्ड 30 में 10 पॉजीटिव
    सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड आठ में 47 वर्षीय युवक तथा बसंत विहार क्षेत्र में 25 र्वषीय युवक, वार्ड 31 में 35 वर्षीय युवक, वार्ड 34 में 24 वर्षीय युवती, 34 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवक, 87 वर्षीय बुर्जुग महिला, 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं वार्ड 36 में 30 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय युवक, पांच वर्षीय बच्ची, वार्ड 39 में 50 वर्षीय युवक, वार्ड 65 में 50 वर्षीय युवक, चार वर्षीय बच्चा, वार्ड 36 में 60 वर्षीय बुर्जुग पॉजीटिव पाया गया हैं। वहीं वार्ड 30 में 49 वर्षीय महिला, वार्ड 33 में 35 वर्षीय युवक तथा वार्ड 30 में 27 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय बुर्जुग, 15 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। वहीं नवलगढ रोड खेत्र में 50 वर्षीय युवक, वार्ड 15 में 50 वर्षीय युवक, वार्ड 16 में 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
  • फतेहपुर क्षेत्र के गोडिया बडा गांव में छह पॉजीटिव
    फतेहपुर क्षेत्र के बादूसर गांव में झारखण्ड से आया 6 माह का बच्चा, फतेहपुर कस्बे के वार्ड 26 में सूरत से आया 20 वर्षीय युवक, गोडिया बडा गांव में 63 वर्षीय बुर्जुग, 56 वर्षीय उसकी पत्नी, 31 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय बच्ची और 52 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। दांता ब्लॉक के डांसरोली गांव में असम से आया 52 वर्षीय युवक तथा कूदन क्षेत्र के बलरामपुरा में 39 वर्षीय महिला, पिपराली क्षेत्र के शिश्यू रानोली में 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। श्रीमाधोपुर कस्बे के र्वाड सात में 52 वर्षीय युवक तथा र्वाड 18 में 41 वर्षीय युवक और लक्ष्मणगढ क्षेत्र के रामानंद की ढाणी काछवा में 23 वर्षीय युवक और खेडी दंतूजला गांव में मुंबई से आया 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं
  • जयपुर में उपचार के दौरान दो की मौत
    जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जिले के दो व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। खण्डेला कस्बे के र्वाड 8 के 65 वर्षीय बुर्जुग को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों से बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर बुधवार को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। वहीं बुधवार को बुर्जुग की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं सीकर शहर के वार्ड 34 की 53 वर्षीय महिला बुखार, कफ से पीडित थी। परिजनों ने उसे जयपुर में भर्ती कराया था। उसका 26 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव की रिर्पोट आने पर उसे आरयूएचएस में भर्ती किया गया था। वहां पर महिला की उपचार के दौरान गुरूवार को मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button