राजस्थान पुलिस दिवस पर
फतेहपुर,[बाबूलाल सैनी] आज राजस्थान पुलिस दिवस है। लॉक डाउन के दौरान प्रदेशभर में पुलिस की तारीफ हो रही है। कहीं लोग तालियां बजाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर पुलिसकर्मियों की ओर से निभाई जा रही कड़ी ड्यूटी का आभार जता रहे हैं। पुलिसकर्मी दिन रात सड़कों पर तैनात होकर कोरोना वायरस के खतरे के बीच लॉक डाउन को सफल बनाने और लोगों को बचाने में जुटे है। वही सिकरिया चौराहें के पास विधायक हाकम अली खांन के नेतृव मे एनजीओं ने पुलिसकर्मीयों को छाछ व अन्य वस्तुएं देकर पुलिस स्थापना दिवस पर उनका हौसला बढाया। राजस्थान पुलिस दिवस पर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां कहा कि पुलिस महानिदेशक हमे बधाई दी है। फतेहपुर मे भी कंधे से कधां मिलाकर सुरक्षा के उपाय कर रहे है। वही डीप्टी पुलिसकर्मियों के कार्यों की तारीफ भी की है अब तक मुसीबत से लड़तें आयें आगें भी लड़ते रहे कुछ दिनों की बात है। फतेहपुर विधायक हॉकम अली ने भी इस मौके पर पुलिस महकमे को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।