खेलकूदताजा खबरसीकर

सीकर की तन्वी डैवा ने गोल्ड व पहल शर्मा ने जीता ब्रांज मेडल

67 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (17 वर्ष व 19 वर्ष) छात्र – छात्रा ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता

सीकर, स्थानीय सांवली रोड़ तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में 67 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी (17 वर्ष व 19 वर्ष) छात्र – छात्रा ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को खेले गए मुकाबलों में सीकर ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। विद्या भारती संस्थान के निदेशक डॉ. बलवंत सिह चिराना ने बताया कि सीकर का प्रतिनिधितत्व करते हुए 17 वर्ष छात्रा वर्ग के 49 से 52 किग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मेडल व पहल शर्मा ने 32 से 35 किग्रा. भार वर्ग में ब्रांज मेडल अर्जित किया। तीसरे दिन सोमवार को 17 वर्ष छात्र वर्ग व 19 वर्ष छात्रा वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगें।

इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य धीरज कंवर, विद्या भारती संस्थान के कोर्डिनेटर अजय पाल सिह,प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रामसहाय सैनी, चयन समिति संयोजक दिनेश जग्रवाल, महेन्द्र सिंह पंवार, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर से प्रतिनियुक्त चयन समिति सदस्यगण, निर्णायक मंडल व शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक, अध्यापक एवं विभिन्न जिलों से आए दल प्रभारी व दल प्रशिक्षक मौजूद थे।

यह रहा परिणाम
राज्य स्तरीय विद्यालयी (17 वर्ष व 19 वर्ष) छात्र – छात्रा ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता के 32 किग्रा. भार वर्ग में मान्या (अलवर) गोल्ड, गार्गी (जयपुर शहर) सिल्वर, जया (भरतपुर) व भाविका (नागौर) ने ब्रांज मेडल, 32 से 35 किग्रा. भार वर्ग में तनिष्ठा (जयपुर शहर) गोल्ड, आरोही(जयपुर ग्रामीण) सिल्वर,हवि गुर्जर (करौली) व पहल शर्मा (सीकर) ने ब्रांज मेडल, 35 से 38 किग्रा. भार वर्ग में काजल (जयपुर शहर) गोल्ड, प्रतिभा (बीकानेर) सिल्वर, वंशिका (अलवर) व आकांक्षा (सिरोही) ने ब्रांज मेडल, 38 से 42 किग्रा. भार वर्ग में जयश्री (अजमेर) गोल्ड, नन्दिनी (जयपुर शहर) सिल्वर, साक्षी (करौली) व संतोष (सिरोही) ने ब्रांज मेडल, 42 से 44 किग्रा. भार वर्ग में गर्विता (जयपुर शहर) गोल्ड, चंचल (कोटा) सिल्वर, भक्तिराज (भरतपुर) व ईशिका (अजमेर) ने ब्रांज मेडल, 44 से 46 किग्रा. भार वर्ग में प्रियंका (चुरू) गोल्ड, योगिता (बीकानेर) सिल्वर, ईशिका (टोंक) व नेहा (बीकानेर) ने ब्रांज मेडल, 46 से 49 किग्रा. भार वर्ग में पलक (जयपुर शहर) गोल्ड, रूचिता शर्मा (चुरू) सिल्वर, निविदता (जोधपुर) व कोमल (भरतपुर) ने ब्रांज मेडल, 49 से 52 किग्रा. भार वर्ग में तन्वी डैवा (सीकर) गोल्ड, अन्यना (जयपुर शहर) सिल्वर, युक्तिका (अजमेर) व खुशबु (झुंझंुनू) ने ब्रांज मेडल, 52 से 55 किग्रा. भार वर्ग में त्रिशला (भरतपुर) गोल्ड, दिखशिखा (जयपुर शहर) सिल्वर, सृष्टि (चुरू) व कान्या (पाली) ने ब्रांज मेडल, 59 से 63 किग्रा. भार वर्ग में सिमरन (जयपुर शहर) गोल्ड, पूनम (झुंझुंनू) सिल्वर, अनन्ता (बीकानेर) व रितिजेनला (टोंक) ने ब्रांज मेडल, 63 से 68 किग्रा. भार वर्ग में अंकिता (बीकानेर) गोल्ड, कीर्ति (टोंक) सिल्वर, साक्षी (जयपुर शहर) व कशिश (अजमेर) ने ब्रांज मेडल व 68 किग्रा.से अधिक भार वर्ग में मोनिका (जयपुर शहर) गोल्ड, सारिका (हनुमानगढ़) सिल्वर, चित्रांशी (जयपुर ग्रामीण) व नवनीत (अलवर) ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button