पीआरओ ऑफिस के कार्मिक ओर पत्रकार पहुंचे जरूरत मंदो की सहायता के लिए
झुंझुनू, कोरोना वायरस के चलते जिले में चल रहे लॉक डाउन की स्थिति आने के बाद रोजी-रोटी बंद हो जाने से आज कुछ लोग पैदल ही अपने घर ग्वालियर चल पड़े। जब जिले के एक पत्रकार ने इनकी पीड़ा प्रशासन तक पहुँचाई तो जिला कलेक्टर ने तुरंत तो पीआरओ झुंझुनू बाबूलाल रैगर को अवगत कराया।जिसपर पीआरओ रैगर ने तत्काल पत्रकारों व पीआरओ ऑफिस की संयुक्त टीम बनाकर उनके पलायन को रोकने के रवाना किया। संज्ञान में आने के बाद पत्रकारों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए भूख से परेशान झुंझुनू से ग्वालियर के लिए पैदल ही पलायन कर रहे महिलाएं, पुरूष व बच्चों को जिला मुख्यालय जिला प्रशासन के सुपर्द कर अपना दायित्व निभाया। जिला प्रशासन ने उन्हें नगर परिषद में लाकर राशन सामग्री उपलब्ध करवाई ओर आगे भी यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।