झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सिंघाना सीएचसी के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत


सिंघाना(हर्ष स्वामी ) प्रदेश में 22 जूलाई से शूरू हो रहे खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग प्रचार प्रसार में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। इसी के तहत शुक्रवार को कस्बे के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। शुक्रवार को सीएचसी से एएनएम की टीम बनाकर क्षेत्र की स्कूलो में रैली भी निकाली गई। तथा स्कूल निदेशको की अस्पताल में मीटिंग भी आयोजित कर सभी बच्चो को अनिर्वाय रूप से टीकाकरण करने के दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर डॉ सत्येन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप यादव, त्रिभुवन, सुरेश, विनोद, सुशीला, निर्मला, अनिल समेत सीएचसी स्टॉफ मौजूद था। वहीं डूमोली खूर्द के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले डूमोली कलां, डूमोली खूर्द, मुरादपुर, ईश्कपुरा व भोदन में मेलनर्स प्रथम के नेतृत्व में स्कूली बच्चो के साथ ग्रामीणो ने रैली निकालकर टीकाकरण करवाने का प्रचार प्रसार किया।

Related Articles

Back to top button