15 टीमों ने 6 हजार घरों में जाकर 26 हजार जनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। झुंझुनूं जिले में 23 कोरोना पॉजिटीव मिल चुके है। जिसमें अधिकांश जिले से बाहरी लोग पॉजिटीव मिल रहे है। जिसकों लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग बाहर से आने वालों पर नजर रख रही है। जिले के सिंघाना सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीमें भी सिंघाना क्षेत्र में सर्वे में जुटीं हुई। सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि जिले में सबसे अधिक एनआरआई वाला क्षेत्र सिंघाना है। जिस वजह से सैकड़ो लोग बाहर से आए है जिनकी जांच को लेकर सीएचसी में एक आरआरटी टीम सहित क्षेत्र में पन्द्रह टीमों का गठन किया गया। टीम ने सिंघाना क्षेत्र के बनवास, गुर्जरवास, कुठानिया, माकड़ो, मोई सद्दा, सांतडिय़ा, ढाणा, ढाणा बाग, ढाणी हुक्मा, पिठौला में जाकर करीब छह हजार घरों में जाकर 26 हजार लोगों का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने कोरोना के साथ हाई रिस्क सदस्यों की अलग से पहचान कर समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देकर निगरानी में रखे हुए है। सीएचसी के अधिन आने वाले गांवो में दो माह में 450 जने बाहरी क्षेत्र से आए है। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ रामकला यादव के नेतृत्व में प्रदीप कुमार, सुशीला, इन्द्रावती, अन्नमा, विनोद, हंसा सहित चिकित्साकर्मीयों की टीम मौके पर जाकर बाहरी क्षेत्र से आए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच रिर्पोट उच्च अधिकारीयों को भेजीं जा रही है। प्रभारी डॉ रामकला ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में 90 जनें विदेशों से यात्रा करके आए है। जिनकी जांच कर आवश्यकतानुसार आईसोलेशन वार्डो व होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए। विदेशीयों के साथ उनके परिजनों, पडौसियों की भी समय-समय पर जांच की जा रही है। तथा सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई। सिंघाना चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे के साथ सार्वजनिक जगहों पर हर रोज हाईड्रोक्लोराईड का छिडकाव करवाकर मॉपिंग भी करवा रही है। टीम इंचार्ज अनिल गुर्जर ने बताया कि सीएचसी में मॉपिंग को लेकर एक टीम का गठन किया गया। यह टीम रोज सिंघाना के सार्वजनिक जगहों, बैंको, वार्डो में जाकर किटनाशक हाईपो क्लोराइड का छिडकाव किया जा रहा है।