झुंझुनूताजा खबर

सिंघाना में बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभाओं का किया सम्मान

न्यू ईडन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में

सिंघाना, स्थानीय न्यू ईडन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 विज्ञान कला वर्ग तथा कक्षा 10 में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आनंद कुमार राय विशिष्ट अतिथि पिंकी प्रधानाध्यापिका (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. अनीता गोदारा (हिंदी माध्यम) संस्था अध्यक्ष सरिता देवी एवं निदेशक डॉ अनिल गोदारा के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था निदेशक डॉ.अनिल गोदारा ने बताया कि विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रेष्ठ रिजल्ट की परंपरा को कायम रखा। इस कड़ी में, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त रितिक ,दीक्षा सैनी, आरजू, नैंसी, सुजाता, आरती ,रितु कुमारी ,इत्यादि तथा कला वर्ग में सर्वोच्च प्रतिशत अंक मोनिका ,अंकित कुमार सैनी, रवि ,सीमा ,कंचन,हिमांशु डाँगी, प्रियंका, नेहा सैनी तथा कक्षा 10 के टॉपर अनुराग गोदारा 91.33{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} , सुयोग धायल 90.50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, नीरज शर्मा 88.50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, अमित शर्मा 87.67 , कुमुद 86.83, निखिल कुमार , मोहित , दीपक शर्मा,हर्ष,अमित कुमारी , मनीषा , मनीष जांगिड़ , तरुण पायल , मोहित धायल ,रितेश पायल , देव कुमार, अमन कुमार, आशीष, मनीषा कुमारी, निखिल कसाणा, मोहित, आदि विद्यार्थियों का तिलक और माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन संजय जांगिड़ ने किया ! इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य ज्योति भाटी , सुनिता सिंह, सुमित्रा, मनीषा रचना भीम सिंह ,आजाद सिंह,मनोज जांगिड़ , राजेश शास्त्री रामकिशन महेश, विजेंद्र सैनी, गोविंद, बाबूलाल, संतोष कुमार,गोतम, रविन्द्र कुमार, सविता, पूनम, सुमन ,मनीषा, प्रीति इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थ प्रधानाचार्य डॉ. अनीता गोदारा ने विद्यार्थियों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए और कोरोना जागरुकता का संदेश दिया। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button