कोरोना में सहायता के लिए
सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कोरोना महामारी से देश नहीं अपितु पूरा विश्व संघर्ष रहा है। देश में इस महामारी को लेकर पिछले 18 दिनों से लॉक डाउन लगा रखा है। गरीब व असहाय लोगों को समय पर खाना नहीं मिल रहा है इन गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हर वर्ग आगे आ रहे हैं उसी में से आज सिंघाना में न्यू सिंघाना एकेडमी स्कूल के पास रहने वाले तीन छोटे बच्चों ने अपने गुल्लक तोडक़र उसमें निकले 15 सौ रूपये सिंघाना के थानाधिकारी को भेंट कर दिए। ढाणी हुक्मा के वार्ड न 9 निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि मेरे 10 वर्षीय बेटे शुभम शर्मा, 12 वर्षीय बेटी मोना तथा भाई मनीष शर्मा के बेटे शिवांश ने कोरोना महामारी में गरीब व असहाय लोगों की मदद करने की बात कही। जिस पर तीनों बच्चों ने अपने-अपने गुल्लक तोड़ दिए तथा गुल्लक से निकले 15 सौ रूपये सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी को सौंप दिए। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि इन छोटे बच्चों के द्वारा दी गई भेंट राशी असहाय लोगों को खाना खिलाने में दी जायेगी।