झुंझुनूताजा खबर

सिंघानिया यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड का जिला कलेक्टर ने किया औचक निरक्षण

क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था को देखकर कलेक्टर यूडी ख़ान ने किया अप्रीसेट

झुंझुनू,[सुरेन्द्र डैला] सिंघानिया विश्वविद्यालय के 250 बेड के मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 235 कोरोना वायरस से संभावित संक्रमित लोगों को आइसोलेटेड किया गया है। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए की जिले में युद्ध स्तर पर विदेशों से आए लोगों व उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की स्कैनिंग की जा रही है। प्रदेश के दूसरे नंबर पर जिले में फैल रहे संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सकों की टीम हर स्तर पर अलर्ट है। मंगलवार की शाम झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान व पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, सीएमएचओ प्रताप सिंह दूतड क्वांरेटाईन वार्ड में पहुंचकर आइसोलेशन में भर्ती लोगों से कुशलक्षेम पूछी। कलेक्टर ने कहा कि वे धैर्य बनाए रखें। उनके स्वास्थ्य के लिए वे बेहद चिंतित है। अपनों की सुरक्षा के लिए यदि वे आइसोलेशन के दौरान एकान्तता का कष्ट भोग रहे हैं। कोई बात नहीं वे उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी परंतु अपनों की सुरक्षा के लिए आइसोलेशन का पालन करते रहे। सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी के क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था को देखकर जिला कलेक्टर यूडी ख़ान ने अप्रीसेट करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान हमारे डॉक्टर, पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन के जाबांज योद्धा अपनी ड्यूटी पर अलर्ट दिखाई दिए । व्यवस्थाओं को लेकर खुश होते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से लड़ रहे हमारे रियल योद्धाओं को वे अप्रीसेट करते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन वार्ड के प्रभारी डॉ धीरज सिंह से विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की । इस मौके पर तहसीलदार बंशीधर योगी नायब तहसीलदार रूप चंद मीणा से वस्तुत स्थिति की जायजा लिया। मीडिया ने पलायन कर रहे मजदूरों की दुविधाओं पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि उनके ठहराव के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। किसी भी असुविधा के लिए समाधान करने के लिए टास्क कमेटियां बनाई जा रही हैं। जल्दी व्यवस्था हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए भी प्रशासन अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button