चूरू पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र पारीक को ज्ञापन सौंपते हुए हरिराम चोपड़ा ने बताया कि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं दलित नेता सीताराम लुगरिया को 20 जून को उनके मोबाइल फोन पर सीताराम खटीक नाम के हार्डकोर अपराधी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। सीताराम खटीक चूरू कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है । सीताराम खटीक बूटिया रोड स्थित सार्वजनिक सिंगी पार्क को गिरीश ओझा के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर खुर्द बूर्द कर बेचना चाहता है। इस सिंगी पार्क को लेकर सिंगी पार्क संघर्ष समिति बनी हुई है। जिसके सीताराम लुगरिया अध्यक्ष है। सिंगी पार्क वर्तमान में कुर्क होकर कोतवाली थाना चूरू में रिसीवर में है। इसका प्रकरण हाईकोर्ट जोधपुर में विचाराधिन है। इसको लेकर सीताराम खटीक हिस्ट्रीशीटर हमारे दलित नेता से रंजिश रखता है। सीताराम खटीक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और कोतवाली थाना चूरू का हिस्ट्रीशीटर भी है । इस पर और भी थानों में मामले दर्ज हैं। सीताराम खटीक ने पूर्व में भी धमकियां और सुपारी देकर लोगों की हत्या करवाई है। सीताराम खटीक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें।