कौम काजियान ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताई पीड़ा
चूरू, [दीपक सैनी ] कौम काजियान संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी परिस देशमुख को ज्ञापन सौंपकर शहर में कार्यरत महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर आमजन से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। कौम काजियान के सदर व मनोनीत पार्षद संजय भाटी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि वार्ड 23 निवासी बाइक सवार जावेद पुत्र तकदीर अपनी कैंसर पीडि़त मां को लेकर जा रहा था। जावेद ने हैल्मेट भी लगा रखा था। इसके बावजूद टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी द्वारा बाइक को पकडक़र खींच लिया। अचानक हुई इस घटना से बाइक का संतुलन बिगड़ते-बिगड़ते बच गया। वरना कैंसर पीडि़त महिला नीचे गिर जाती । महिला के पेट पर शौच का रास्ता अलग से बनाकर थैली लगी हुई थी। जो फट चुकी थी। अगर महिला नीचे गिर जाती तो जनहानि हो सकती थी। इसके अलावा महिला पेट्रोलिंग टीम मोहल्लों में 20 फीट से कम चौड़ी गलियों में जाकर भी चालन कर रही हैं। उन्हें चालान हाईवे या सार्वजनिक स्थानों पर ही काटने चाहिए। महिला चालक बाइक नहीं रोकने पर पीछे से डंडा तक मार देती हैं। जिससे बाइक सवार के गिरने की आशंका रहती है। ज्ञापन देने वालों मे पीडि़त जावेद भाटी, वार्ड 10 के पार्षद इस्माईल भाटी, नोमान सैयद, राजस्थान मुस्लिम परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खोखर आदि शामिल थे।