रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू रोड़ स्थित चौथूराम शिवभगवान कम्मा के नोहरे में चल रही जनता रामलीला में मंगलवार की रात केवट द्वारा नैया पार, भरत मिलाप, पंचवटी में शूपर्णखा की नाक काटना, खर दूषण वध, सीता हरण, जटायू मरण की लीला का मंचन किया गया। कमेटी के महामंत्री नरेश शर्मा ने बतया कि राम का कमल महर्षि, लक्ष्मण का राकेश कम्मा, सीता का रवि भार्गव, रावण का मयंक ताम्रायत, भरत का देवेन्द्र कम्मा, शत्रुध्न का देवेश महर्षि, मल्लाह का बालकृष्ण कम्मा, निषाद भरत पीपलवा, शूपर्णखा का गजानन्द गहलोत, खर का जयंत ताम्रायत, दूषण मुकेश पारीक, जटायू का भूवनेश रिणवां सहित कई कलाकारों ने अपने अभिनय पर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। लीला के मंच पर विष्णु एंड पार्टी के कलाकारों की कोमेडी पर उपस्थित दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाए। लीला का संचालन प्रदीप कुमार व वेदप्रकाश महर्षि ने संयुक्त रूप से किया। जनता रामलीला कमेटी के मंच पर कमेटी के सदस्य अनिल कुमार बंसीवाल के आकस्मिक निधन पर कमेटी कार्यकर्ताओं में बंसीवाल के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रदांजलि दी।