जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झुंझुनू, आज शनिवार को जिला मुख्यालय से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छ दिवसीय साइकिल रैली को जिला कलक्टर यू डी खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट गाइड झुंझुनू के सीओ महेश कलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस साइकिल रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह छ दिवसीय साइकिल रैली 19 से 24 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान हम पूरे जिले के गांव गांव में जाकर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। वही हिट इंडिया फिट इंडिया का संदेश भी हम लोगों के बीच लेकर जाएंगे। वर्तमान में कोरोना महामारी फैली हुई है इसके संक्रमण से बचने के लिए भी लोगों में जागरूकता का संदेश भी लोगो के बीच लेकर जायेगे। वही जिस गांव में हमारा रात्रि विश्राम होगा वहां पर कठपुतली नृत्य के माध्यम से गांव के लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। आज सूचना केंद्र के बाहर जिला कलेक्टर यू डी खान ने एडीओ कमलेश तेतरवाल के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के साथ एक सुसज्जित रथ भी रवाना किया गया इसके साथ ही लोक कलाकारों एवं कठपुतली के कलाकारों की टीम भी इसके साथ ही रवाना हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।