झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विश्व जल दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में

झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व जल-दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय विद्यार्थियों की स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल-संरक्षण के महत्व का समझाया व जल को जीवन का आधार बताते हुए अपने-अपने विचारों को स्लोगन द्वारा उकेरा। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने जल-संरक्षण के तरीके, जल ही जीवन है, गर्मी के समय जल के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होनें बताया कि जल का अपव्यय न कर उसका समूचित उपयोग करना बहुत जरूरी है। आज जल-संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो कल पीने के लिए जल उपलब्ध नहीं होगा। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि जल-संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता में नीलम, पिंकी, राजेश, रजनी, लाडकंवर, रोनक, नेहा, ज्योति के स्लोगन विचार सराहनीय रहे। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, सुधीर शर्मा, मंगलाराम जाँगिड़, योगेन्द्र बसेरा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button