झुंझुनूताजा खबरशख्सियत

समाज सेविका रुकमणी भेड़ा को अंबा शक्ति सम्मान

तीन दशकों से समाज सेवा के कार्यों में योगदान

झुंझुनू, अंतर्राष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए शहर की समाज सेविका रुकमणी भेडा को अंबा शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अंबा शक्ति अवॉर्ड महावीर इंटरनेशनल अपेक्स का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।जिसके अधीन वह समाज की सेवा करने वाले महिला समाजसेवियों को आगे लाने के लिए उनका नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित करने के लिए महिलाओं को अंबा शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित करती है। महावीर इंटरनेशनल सीकर झुंझुनू जोन के चेयरमैन श्यामसुंदर जालान ने बताया कि समाजसेविका रुकमणी भेडा पिछले तीन दशकों से समाज सेवा के कार्यों में बड़ी रुचि निष्ठा एवं लगन से निशक्त जनों की सेवा में प्रयासरत है।समाज के किसी भी तरीके का कोई कार्य हो जैसे वृद्धावस्था विधवा पेंशन स्वीकृत करवाना,बीपीएल परिवारों का चयन करवाना,जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर आवश्यक घरेलू सामान वितरित करना,शिक्षा से वंचित गरीबों को स्कूल स्कूल तक पहुंचाना एवं उनके पढ़ने की लगातार व्यवस्था करना,एक सामान्य फैमिली पेंशनर होने के बावजूद अपने पेंशन का अधिकांश भाग निर्धन एवं असहाय परिवारों की सेवा में खर्च करने वाली रुकमणी भेड़ा का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसके अलावा रुकमणी भेडा ने पौधारोपण,कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता,मोतियाबिंद रोकथाम जागरूकता,परिवार नियोजन,धूम्रपान रोकथाम,महिला सशक्तिकरण एवं जागृति हेतु निरंतर प्रयास किए हैं,तथा महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के प्लास्टिक हटाओ अभियान में संस्था को अपने हाथों से आमजन में वितरण हेतु हजारों कपड़े के कैरी बैग सिल कर दिए हैं। इस आयु में भी समाज सेविका रुक्मणी भेड़ा के जज्बे को महावीर इंटरनेशनल सलाम करता है एवं उन्हें अंबा शक्ति अवार्ड से नवाजा है। इस अवसर पर झुंझुनू केंद्र के सदस्यो ने रुकमणी भेडा का स्वागत किया। झुंझुनू केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला ने बताया कि झुंझुनू केंद्र की सदस्य रुकमणी भेडा को यह अवार्ड मिलने पर पूरे केंद्र में खुशी की लहर है। इस अवार्ड के साथ-साथ समाज सेविका रुकमणी भेड़ा को 11 हजार का पुरस्कार जोन के चेयरमैन श्यामसुंदर जालान,झुंझुनू केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला तथा झुंझुनू केंद्र की पूर्व अध्यक्षा डॉ.नीरु खींचा द्वारा प्रदत किया गया। जॉन सचिव पुष्कर जांगिड़ ने सब का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button