अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया
झुंझुनू, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर संस्थान में वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया गया। जिसमे सत्र 2020-22 द्विवर्षीय पाठयक्रम एवं सत्र 2021-22 एक वार्षिक पाठयक्रम मे उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक चिन्ह व एन.टी.सी. अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिसमें आई.टी.आई में प्रथम पर आर.ए.सी के शाहरूख खान द्वितीय स्थान पर मैकेनिक डीजल व्यवसाय के विजेन्द्र सैनी एवं तृतीय स्थान पर आर.ए.सी के दीपक सैनी रहे। इससे पूर्व कृष्णा देवी माहेश्वरी फाॅर्मसी कालेज प्राचार्य विवेक कौशिक एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मारोह का शुभारम्भ किया, जिसके उपरान्त सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा भगवान विश्व कर्मा एवं कार्यशालाओं में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ सदस्यो एवं प्रशिक्षणार्थियों ने पूजा मे भाग लिया। पूजा के उपरान्त सभी को प्रसाद वितरण किया गया।