ताजा खबरसीकर

अब तक 35 हजार गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये

संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया

सीकर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में सोमवार को 1351 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है तथा अब तक 35 हजार लम्पी स्कीन डिजीज पाये गये है, जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 10 हजार 700 गौवंश रिकवर हो गये है तथा लम्पी स्कीन डिजीज से सोमवार को 98 पशुओं की मृत्यु हो गई है।

Related Articles

Back to top button