कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे के निर्देशानुसार
चूरू, कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर जिले में 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे तमाम ऎहतियात के साथ मनाया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे के निर्देशानुसार मंगलवार को इस संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि स्वाधीनता पर्व हमारे लिए अत्यंत गौरव का पर्व है, इसलिए हमें पूरे गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ इसका आयोजन करना है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हमें जरूरी प्रोटोकॉल भी फॉलो करने होंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे दिए गए दायित्वों को समझ लें और उनकी समय रहते तैयारी सुनिश्चित करें ताकि हम बेहतरीन ढंग से समारोह का आयोजन कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह पालना की जानी है। बच्चों को एवं बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आगंतुकों के लिए थर्मल स्केनिंग एवं हैंड सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स यथा पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को आमंत्रित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना जागरुकता पर आधारित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशस्ति पत्र के लिए कोरोना वायरस महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों के ही नाम प्रस्तावित करें। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कोरोना महामारी के मध्येनजर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण व राष्ट्रगान सहित समारोह आयोजित होंगे। संस्थाओं और जन साधारण द्वारा अपने-अपने भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जनप्रतिनिधि एवं शहीद परिवारों के सदस्य समारोह में भाग लेंगे। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। जिन पंचायतों, नगर निकायों में चुनाव-उप चुनाव होने हैं, वहां उच्चतम स्कूल के संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में एसडीएम सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर मल सैनी, पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, सानिवि सहायक अभियंता राजेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम, डीएसओ सुरेंद्र महला, पशुपालन विभाग के डॉ अशोक शर्मा, नगर परिषद के सहायक अभियंता आत्माराम प्रजापत, स्काउट-गाइड सचिव बजरंग पुरी गोस्वामी, पीएमओ डॉ गोगाराम दानोदिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।