झुंझुनूताजा खबर

दो बेटियों की शादी के उपलक्ष में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरा भात

जाखल निवासी मुकेश की

झुंझुनू, सर्वसमाज के द्वारा कन्यादान स्वरूप एक लाख पांच हजार एक सौ रुपए भेंट किए। हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी मुकेश देवी के पति बीरबल की मृत्यु कई वर्षों पहले हो गई थी। बीरबल सात बच्चों को छोड़कर इस दुनिया को छोड़कर चला गया था।पिछले वर्ष जवान बेटे की भी मृत्यु सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण घर की माली हालत खराब हो गई थी। आज मुकेश की दो बेटियों की शादी थी। पारिवारिक स्तिथि खराब होने के कारण बेटियों की शादी करना बहुत ही मुश्किल हो गया था। इनकी माली हालत को देखते हुए समाज के युवाओं ने वाट्सअप पर एक मुहिम चलाई जिससे सर्वसमाज के लोगों ने मिलकर एक ही दिन में एक लाख रुपए इकट्ठे कर लिए। डॉक्टर सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन झुंझुनू के डायरेक्टर एमडी चोपदार की तरफ से भी इक्यावन सौ रुपए का सहयोग किया। तथा एमडी चोपदार के प्रतिनिधि इमरान राइन ने बताया कि मुकेश देवी की अगले महीने से पंद्रह सौ रुपए हर महीने पेंशन भी चालू हो जायेगी। आज बेटी की शादी के दिन रामनिवास भूरिया,चौधरी इमरान राइन मंडेलिया, रामप्रसाद आल्हा,सुरेंद्र कहड़ायला चूड़ी,डॉक्टर निमिष नेमीवाल,शारदा जिनोलियां, अरविंद, सीताराम बास बुडाना,सुनीता भूरिया,दलीप हालू ने बेटी की मां को भात स्वरूप एक लाख पांच हजार एक सौ रुपए भेंट किए।

Related Articles

Back to top button