झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सोलाना ग्राम पंचायत के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर

झुंझुनू, बिजली के बिल में बढ़कर आयी दरों को लेकर सोलाना ग्राम पंचायत के किसानों ने चनाना गांव के एईएन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज धनखड़ के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया। धनखड़ ने बताया कि पहले फ्लेट रेट से बिजली के बिल आते थे लेकिन अब रिडिंग के हिसाब से आठ-आठ हजार के बिल भेज दिए गए है। वहीं किसानों ने बताया कि मीटर रीडर भी बिजली की रिडिंग ले जाने में लापरवाही कर रहे है। किसानों की बात करने वाली यह सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है। वहीं किसानों ने बताया कि बिजली की बढ़ी हुयी दरों को अगर कम नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button