चुरूताजा खबर

उद्यमियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का करें प्राथमिकता से समाधान – गौतम

उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक

चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्रों एवं उद्यमियों की समस्याओं के लिए अधिकारी विशेष रूचि लेकर प्राथमिकता से इनका समाधान करें ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों में बेहतरी आए और औद्योगिक विकास को गति मिले। अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलवार को उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की ओर से उद्यमियों को समुचित सहयोग मिलना चाहिए तथा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल संवेदनशीलता से समाधान होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक, उद्योग महाप्रबंधक तथा बिजली एवं पेयजल के लिए संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में विश्वकर्मा उद्यमी संघ के धर्मेंद्र बुडानिया ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से काम कर उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने चूरू रीको औद्योगिक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना तथा पांच नंबर रोड को सीसी सड़क के तौर पर विकसित करने की बात रखी और कहा कि औद्योगिक इकाइयों की स्थिति अच्छी हो तो स्वतः ही जिला आर्थिक विकास में अग्रणी होगा। उन्होंने चूरू औद्योगिक क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर बिजली के खंभे ऊंचे करवाने के लिए कहा, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्युत अधिकारियों को मौके के निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सादुलपुर एवं तारानगर में पेयजल व्यवस्था, सरदारशहर रीको औद्योगिक क्षेत्र विस्तार कार्य, रतनगढ़ में रेल्वे लाइन शिफ्टिंग से प्रभावित उद्यमियों को भूखंड आवंटन, रतनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र खोले जाने एवं राजस्थान निवेश समिट के दौरान किए गए एमओयू सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देेश दिए गए। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया एवं रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गुप्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान बीदासर उद्यमी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पारीक, सरदारशहर उद्योग संघ के अध्यक्ष शंकर लाल प्रेमानी, बनवारीलाल जांगिड़, ओमप्राकश शर्मा, हाऊसिंग बोर्ड के कासम अली, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण जांगिड़, जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त रामकुमार, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, पीएचईडी के कैलाश पूनिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button