देश भर के ताईकमांडो खिलाड़ियों का महासंगम
झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप (पुरुष और महिला वर्ग) 2023-24 का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 2 नवंबर को और समापन 9 नवंबर को होगा। संयुक्त जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल व खेल निदेशक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि जेजेटी यूनिवर्सिटी की तरफ से वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा। जिसमें दक्षिण और पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय भाग लेंगे। प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को मिली है। उन्होंने बताया की साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक आयोजित होगी। तथा महिला वर्ग की चैंपियनशिप 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो महिला एवं पुरुष वर्ग का आयोजन भी विश्वविद्यालय प्रांगण में शीघ्र ही किया जाएगा इसी कड़ी में 1 नवम्बर को शाम 3 बजे मैनेजर्स मीटिंग आयोजित होगी।
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने बताया के इस चैंपियनशिप को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। तथा पूरे टूर्नामेंट की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाल, डायरेक्टर एस्टेट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला और प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता ने हर्ष जताते हुए इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुलसचिव डॉ अजीत कस्वां, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार डॉक्टर अनिल कड़वासरा डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।