झुंझुनूताजा खबर

कायस्थपुरा के 206 वें स्थापना दिवस पर स्मारिका विमोचन कल

स्मारिका “आलिंगन ” का विमोचन

बगड़, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कायस्थपुरा के 206 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।समग्र गांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को सांयकाल सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात रात्रि 8.15 बजे स्मारिका “आलिंगन ” का विमोचन किया जाएगा। गांव की स्थापना के अतीत से वर्तमान तक के विकास की यात्रा पर लिखित मरूधरा की शान,कायस्थपुरा स्मारिका “आलिंगन ” जो सामाजिक,पारिवारिक,साहित्यिक और समाज के महापुरुषों के जीवन वृतान्त एवं लेखों से सुसज्जित पत्रिका है। इसी दिन गायकारों द्वारा रात्रि जागरण के रूप में विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। रविवार को समस्त गांव के लिए सहभोज का आयोजन भोजन प्रसादी के रूप में रखा गया है। स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं गणितज्ञ श्रीराम सैनी,मजिस्ट्रेट पुरूषोत्तम सैनी,युवा व्यवसायी सुन्दरमल सैनी,नीमकाथाना, डाॅ कमलचन्द सैनी,झुंझुनूं,डाॅ ताराचंद सैनी,सीकर,पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी,डाॅ सुरेन्द्र सिंह सैनी,पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी,सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष घङसीराम सैनी,पूर्व प्रधानाचार्य कन्हैयालाल सैनी,पत्रकार राघव पंवार,लक्ष्मणगढ के आतिथ्य में होगा। आयोजन समिति के महेन्द्र शास्त्री एवं जयकरण सैनी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था के लिए उप सरपंच बारसीलाल सैनी,ओमप्रकाश सैनी, सुलतानदास, विनोद सैनी,राजेन्द्र सैनी,डीपी सैनी,शेरसिंह सैनी,दिनेश कायस्थपुरा,इन्द्राज सैनी,सुरेश सैनी,सांवरमल सैनी,भीखाराम सैनी,मुकेश सैनी सहित युवा और वरिष्ठ जन अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button