जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार मतदान दलों में शामिल कार्मिकों को तीसरे प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों के लिए रवानगी हेतु सरदारशहर तक पहुंचाने एवं वापसी के लिए चूरू एवं सरदारशहर आगार की ओर से विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए चूरू आगार की ओर से पांच बसों का इंतजाम किया गया है, जो प्रशिक्षण एवं रवानगी दिवस 4 दिसंबर को सवेरे 5.30 बजे चूरू के रोडवेज बस स्टैंड से प्रशिक्षण स्थल सरदारशहर के सेठ बुद्धमल दुगड़ राजकीय महाविद्यालय को जाएंगी। ये बसें 5 दिसंबर को मतदान समाप्ति के बाद 8 बजे सरदारशहर से वापस चूरू आएंगी। चूरू आगार की बसों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए बस डिपो के दूरभाष नंबर 01562 253386 तथा यातायात प्रभारी मनीष कुमार से मोबाइल नंबर 9549653219 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार सरदारशहर आगार की ओर से सुजानगढ़, बीदासर एवं तारानगर के कार्मिकों के लिए व्यवस्था की गई है। 4 दिसंबर को सुजानगढ़ बस स्टैंड से 4 बसें सवेरे चार बजे सरदारशहर के लिए रवाना होंगी। इसी प्रकार बीदासर बस स्टैंड से तीन बसें 4 दिसंबर को सवेरे 4 बजे रवाना होंगी। तारानगर बस स्टैंड से 4 दिसंबर को सवेरे 5.30 बजे 4 बसें सरदारशहर के लिए रवाना होंगी। सभी बसें मतदान समाप्ति के बाद 5 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से वापस सुजानगढ़, बीदासर व तारानगर आएंगी। सरदारशहर आगार से जाने वाली बसों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक (संचालन) हरिराम पांडिया से मोबाइल नंबर 9549653233 तथा रामेश्वर लाल भाकर से मोबाइल नंबर 9929791877 पर संपर्क किया जा सकता है।